इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म,पति की तहरीर पर केस दर्ज

इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म,पति की तहरीर पर केस दर्ज

एटा। अवागढ़ में एक डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ शर्मनाक हरकत की। कस्बे के अस्पताल पर इलाज कराने आई एक बुखार से पीड़ित महिला से चिकित्सक ने दुष्कर्म किया। पति और भाई के पहुंचने पर महिला ने मामले की जानकारी दी।

पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला

थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात नौ बजे पत्नी को बुखार आ रहा था। इस दौरान वह कस्बे के मोहल्ला यादव नगर निवासी एक अपंजीकृत अस्पताल में पत्नी को साले के साथ लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सक द्वारा अस्पताल में भर्ती कर पत्नी का उपचार शुरू कर दिया गया। चिकित्सक परचित था। इसी के चलते मंगलवार की सुबह वह साले के साथ घर पर नहाने के लिए चला गया। इस दौरान पत्नी अस्पताल में अकेली रह गई थी।

चिकित्सक के बेटे ने की मारपीट

बताया गया है कि मौका पाकर चिकित्सक ने चैकअप के बहाने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। जब पति लौटकर अस्पताल पहुंचा तो मामले की जानकारी पत्नी ने दी। उस दौरान चिकित्सक वहां मौजूद नहीं था। पति और पीड़िता का भाई चिकित्सक के घर गए, जहां उसके बेटे और उसकी पत्नी ने उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।

रिपोर्ट हुई दर्ज

पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने चिकित्सक भूपेंद्र, बेटा अभिषेक और पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह तथा सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला और परिवार के लोगों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आरोपी डॉक्टर फरार

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। डॉक्टर परिवार सहित फरार है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने