संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध वॉचमैन की मौत, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध वॉचमैन की मौत, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक (Industrial area) क्षेत्र सिधवन में शुक्रवार की रात एक वृद्ध वाचमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि कम्पनी वालों का कहना है कि गेट बंद करते समय वाचमैन पर लोहे का गेट गिर पड़ा था। जिसके चलते मौत हुई है। पुलिस ने लाश पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस आस-पास के कम्पनी वालों से भी पूछताछ की है।

जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता निवासी नई बाजार भदोही का औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में कार्बन कम्पनी नाम से फैक्ट्री का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। उन्होंने पास में ही एक अन्य फैक्ट्री का निर्माण करवाया है। यहां पर 65 वर्षीय वाचमैन चंद्र मणि तिवारी ग्राम मई रामपुर काफी दिनों से तैनात थे। जय प्रकाश के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वाचमैन चंद्रमणि तिवारी गेट बंद करने जा रहे थे कि अचानक गेट उनके ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह घायल हो गये। सूचना पर चौकी इंचार्ज सिधवन शिव प्रकाश पाठक पहुंच गए। परिवार वाले भी सूचना पाकर पहुंच गए थे। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

उधर मृतक की बहू प्रीति तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है कि हमारे ससुर पिछले तीन साल से फैक्ट्री में कार्यरत थे। कम्पनी के लोग उन्हें कई माह से पैसा नहीं दे रहे थे। वह लगातार पैसा मांग रहे थे। शुक्रवार की रात में घर वालों को सूचना दी गयी कि वह घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंचे तो घायल ससुर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बहू की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के पास तीन पुत्र हैं, जो घर पर ही रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं। मृतक के पास नाम मात्र खेती की जमीन है।

थानाध्यक्ष रामपुर चंदन कुमार राय ने कहा कि तहरीर के आधार पर तीन अभियुक्त जितेंद्र गुप्ता उर्फ सोनू, अभिषेक गुप्ता, अरविंद गुप्ता निवासी नई बाजार भदोही के ऊपर 302 का मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने