पापा की पारियों का बीच रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दी भद्दी-भद्दी गलियां,देखे वीडियो

पापा की पारियों का बीच रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दी भद्दी-भद्दी गलियां,देखे वीडियो

सहारनपुर। जिले में कुछ लड़कियों का बीच रोड पर हाई ड्रामा देखने को मिला। सभी लड़कियां शराब के नशे में धुत्त थी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने से भी बाज नहीं आ रही थी।

वहीं जब इस दौरान राहगीरों ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो वो भड़क गई और उन्हें भद्दी-भद्दी गलियां देने लगी। जानकारी अनुसार, वीडियो सहारनपुर के मुख्य बाजार का है।

सहारनपुर के बाजार का यह वीडियो रात के समय का लगता है। वीडियो में कुछ लड़कियां बीच बाजार हंगामा करती हुई दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो जैसे-जैसे आगे चलता है तो भीड़ भी बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। कुछ ही देर में काफी लोग इकट्ठा हो जाते हैं। वहीं इस दौरान लड़कियों की पुलिसकर्मियों के साथ हाथा-पाई भी वीडियो में देखने को मिलती है।

दरअसल, ऐसा लग रहा है कि मुख्य विवाद वीडियो बनाने को लेकर ही हुआ है। क्योंकि इस घटना का वीडियो अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यानी केवल पुलिस ही नहीं बल्कि कई लोग इन लड़कियों का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना रहे थे। लड़कियां पूरे हंगामे में वीडियो बनाने का विरोध करती हुई दिखाई भी पड़ रही हैं, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है और सभी लोग वीडियो बनाते रहते हैं।

Saharanpur Viral नशे में धुत्त 'पापा की परियों' का हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ ने बनाया वीडियो

वहीं अचानक इन नशेड़ी लड़कियों में से एक लड़की वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी का फोन तोड़ देती हैं। वहां मौजूद पुलिसवालों से गाली गलौज भी करती हैं। वहीं जब राहगीर पुलिस का साथ देते हैं तो ये पापा की परियां उनपर भी चढ़ बैठती हैं और गंदी-गंदी गलियां देती हुए वहां से जाने लगती हैं। इस दौरान पूरी भीड़ का झुकाव पुलिसकर्मियों की ओर चला जाता है और लड़कियां विलेन बन जाती हैं।

वहीं दूसरी ओर इसी वीडियो का एक पहलू ये भी है कि जब आप वीडियो का ऑडियो सुनते हैं तो आपको समझ आता है कि लड़कियों से अधिक यहां खड़ी सभ्य भीड़ गालियां दे रही है। वायरल हो रही वीडियो देखने और सुनने से पता चलता है कि भीड़ का हिस्सा बने कुछ लोग कहते हैं कि इन्हे डंडो से पीटो, मारो इन्हे। वीडियो में इन लड़कियों का चरित्र चित्रण भी किया गया है।

बहरहाल, काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने इन लड़कियों का मोडिकल परीक्षण कराया है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जिस बाजार का ये वीडियो है वो सारा इलाका बदनाम है। सवाल ये है कि इसी इलाके में पुलिस चौकी भी है, तो फिर इलाका बदनाम होने क्यों दिया जा रहा है।

इससे भी बड़ी बात ये है कि जिस इलाके को बदनाम बताया जा रहा है वहां सहारनपुर का मुख्य बस अड्डा और रेलवे स्टेशन है। इसी स्टेशन से पैसेंजर से लेकर वंदेभारत और शताब्दी एक्सप्रेस भी निकलती है। ऐसे में कई सवाल ये वीडियो उठा रही है। साभार वन इंडिया।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/TusharSrilive/status/1681189736940191745?t=Ieb53U0W4duMy-GKV29uqA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने