जौनपुर । जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली से एक महिला सहित दो किसानों की मौत हो गई थी। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह व उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी मृतकों के घर पहुंचकर सीएम आपदा राहत कोष से पांच-पांच लाख का चेक सौंपा। विधायक ने शोकाकुल स्वजनों का हालचाल पूछ ढांढस बधाया। घटना के 17 वें दिन ही सरकारी मदद मिल जाने से पीड़ित परिवारों ने कुछ राहत महसूस किया है।
पहली जुलाई को हो रही बारिश के दौरान खुटहन गांव निवासी 57 वर्षीय रामपाल मौर्या पुत्र हेमराज फावड़े से खेत का मेड़ बांधने लगे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।इसी तरह दरना गांव निवासी 58 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी भारत खेत में चारा काट रही थी। तभी तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। वे आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गयीं।
विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ही पार्टी का मूल उद्देश्य
राहत चेक देते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर काम कर रही है। गरीब, निर्बल और कमजोर लोगों का उत्थान कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है। कहा कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र हमारा परिवार है। इसमें यदि एक भी सदस्य किसी दुख से पीड़ित है, तो उसे हम खुद महसूस करते हैं। हर समस्याओं के निदान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता हूं।
इस मौके पर अजीत सिंह, गौरव सिंह, वंश बहादुर पाल, प्रेम चंद्र तिवारी, रवीकांत विश्वकर्मा, शशांक तिवारी, अनिल मौर्या,राजू सिंह, बब्लू सिंह आदि मौजूद रहे। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें