आजमगढ़। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में हत्या ,लूट में वांटेड 10 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में जिले के रोडवेज स्थित वी मार्ट रेडिएंट कैश मैनेजमेंट से लूट का आरोपी विनोद पासी भी है। आरोपी विनोद पासी पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी पर कोतवाली और गंभीरपुर थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
गवाह की हत्या को दुर्घटना का रूप देने वालों पर भी इनाम
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने वर्ष 2019 में हुई हत्या के गवाह की हत्या कर हादसे का रूप देने वाले 4 वांटेड पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। जिले के मेंहनगर में वर्ष 2019 में हत्या के मामले गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या कर देने व हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इन आरोपियों में अनिल यादव, बेलास यादव, कमलेश यादव, निदेश यादव हैं। इन सभी चारों आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही कर्मचारी से लूट के आरोपियों पर भी इनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों में अजय यादव, विजय कुमार, दुर्गेश यादव, अभिमन्यु यादव उर्फ जोगेन्द्र यादव और विजय चौहान हैं। इन आरोपियों पर रानी की सराय थाना, सिधारी, जहानागंज और मऊ के रानीपुर में मुकदमे दर्ज हैं।
जिले में 93 गैंग हुई रजिस्टर्ड
एसपी ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 93 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इसके साथ ही 567 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। साभार डीबी।
![]() |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़,अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें