जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र मड़ियाहूं के एक गांव निवासी ठेला पर सामान बेचने वाले की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर निवासी सूरज मोदनवाल निवासी मोकलपुर बाजार में ठेले पर खाने पीने का समान रखकर बेचता है।
किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 17 जुलाई की शाम को उसी गांव के अधिवक्ता अश्वनी कुमार मिश्र उसके ठेले पर आए। और सूरज व उसकी माता को भद्दी-भद्दी गली देने लगे। जाते जाते जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि डन्डे से ठेले पर लगे काउंटर के कांच को तोड़ दिया। शराब व गांजा के फर्जी मुकदमें भी फंसाने की धमकी दी। सूरज ने अधिवक्ता के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया। कोतवाली पुलिस ने धारा 323, 504,427,अधिवक्ता के खिलाफ एन. सी.आर. दर्ज कर लिया। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें