नशे की हालत में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित,देखे वीडियो

नशे की हालत में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित,देखे वीडियो

बहराइच । जिले के विशेश्वरगंज स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सामने नशे की हालत में अश्लील हरकत करने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बुधवार को बताया कि विशेश्वरगंज विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय, शिवपुर बैरागी में प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ शिकायत आई थी कि वह नशे की हालत में स्कूल आते हैं। तिवारी के अनुसार, जायसवाल का एक वीडियो भी मिला है जिसमें वह नग्न अवस्था में छात्र-छात्राओं के सामने सोते और असहज स्थिति पैदा करते दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया '' खंड शिक्षाधिकारी से कराई गई प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक को गत 24 जुलाई को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।''

प्रकरण की आरंभिक जांच करने वाले खंड शिक्षाधिकारी मनमोहन सिंह ने आज बताया 'अभिभावकों की शिकायत पर जांच की गयी। इस दौरान आरोपी शिक्षक नशे में मिला था।''

ग्रामीणों तथा अभिभावकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद जायसवाल बीते कई महीनों से कक्षा में बच्चों के सामने अश्लील हरकतें करते हैं और अपने कपड़े उतार कर कक्षा में आराम करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक की इन हरकतों से शर्मसार कुछ बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। साभार डीएन।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/tripsashu/status/1684167466833043456?t=YiDoSOT2AtnOX-MP-oETAg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने