प्रतापगढ़। कुत्ते की वफादारी के तमाम किस्सों में पूरे अंती के एक परिवार के मैगी नाम के कुत्ते की भी कहानी जुड़ गई। इस कुत्ते ने वफादारी की मिसाल कायम करते हुए अपनी जान देकर अपने मालिक और उनके परिजनों की जान बचाई।
अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती के रहने वाले अनूप पांडे सपा नेता हैं। सोमवार की रात अनूप पांडेय के पुत्र देवांश (17) और दिव्यांश ( 9) अपने घर के बरामदे में एक बिस्तर पर लेटे थे। बगल में उनकी दादी सुरजा देवी भी लेटी थीं। बिस्तर के पास ही उनका लैबराडोर नस्ल का पालतू कुत्ता मैगी भी आराम की मुद्रा में बैठा था। आधी रात को एक कोबरा सांप बच्चों के बिस्तर पर चढ़ने लगा। अचानक मैगी की नजर सांप पर पड़ी तो वह सांप से भिड़ गया।
सांप की फुफकार और कुत्ते मैगी का भौंकना सुनकर तब तक बिस्तर पर सो रहे देवांश , दिव्यांश एवं अन्य परिजन जाग गए। लाइट जलाई तो पता चला कि बिस्तर पर चढ़ने से रोकने के दौरान सांप ने कुत्ते मैगी को काट लिया था। सांप के जहर से उसकी मृत्यु हो गई। मंगलवार की सुबह अनूप के परिजनों ने सांप को फिर देखा तो उसे भी मार दिया। जान देकर मालिक के परिजनों की जान बचाने का जो कारनामा मैगी ने किया, वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें