पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सहित तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज,नोटिस जारी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सहित तीन के खिलाफ परिवाद दर्ज,नोटिस जारी

जौनपुर। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष बुद्धिराम यादव एवं सदस्य विजय शंकर श्रीवास्तव ने छात्रों की शिकायत पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह व टीडी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. आलोक सिंह पर परिवार दर्ज कर नोटिस जारी की है।

अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त तिथि नियत की गई है।
परिवादी निलेश यादव ने कोर्ट में कुलपति समेत तीन के खिलाफ परिवाद दायर किया कि वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंधित टीडी डिग्री कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। विधि की सेमेस्टर की कक्षाएं 95 दिन चलाए जाने के बाद परीक्षा करायी जानी चाहिए थी लेकिन चतुर्थ सेमेस्टर में मात्र 50 दिन कक्षा चली। यह कानून के विपरीत है। पाठ्यक्रम पूर्ण न होने से समुचित ढंग से परीक्षा नहीं दे सके जिससे भविष्य अंधकार में हो गया। मानसिक कष्ट पहुंचा। चतुर्थ सेमेस्टर का पाठ्यक्रम अधूरा रह गया। इसको पूरा करना संभव नहीं है। कोर्ट से मांग की गई कि विपक्षीगण से क्षतिपूर्ति दिलाई जाय। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने