बीएसए ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण,अनुपस्थित लेखाकार का वेतन रोकने का निर्देश

बीएसए ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण,अनुपस्थित लेखाकार का वेतन रोकने का निर्देश

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सैदपुर एवं देवकली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केजीबीवी सैदपुर में लेखाकार अनुपस्थित पाया गया।

छात्राओं की उपस्थिति 100 नामांकन के सापेक्ष 56 पाई गयी। केजीबीवी देवकली के निरीक्षण में अंशकालिक शिक्षिका अनुपस्थित व मुख्य रसोइया अनुपस्थित पाई गई। 

निरीक्षण के समय कक्षाएं संचालित पाई गई। छात्राओं की उपस्थिति 93 नामांकन के सापेक्ष 40 पाई गयी। छात्राओं के आवागमन पंजिका का अवलोकन करने पर प्रविष्टियां अपूर्ण पाया गया। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा। लेखाकार को नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया गया है। साभार एचटी।

बीएसए हेमंत राव, गाजीपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने