दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज कराया केस

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज कराया केस

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गांधी तिराहा निवासी डाॅ. सौम्या सिंह ने लाइन बाजार थाने में पति समेत ससुराल के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि उनको दहेज के लिए मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी देना एवं उसके लिए प्रयास करना, हनीमून के नाम पर भी विदेश ले जाकर प्रताड़ित कर वही छोड़ने की कोशिश करना, गर्भवती होने के बाद पेट पर लात मारकर गर्भपात की गोली जबरन खिलाकर भ्रूण हत्या करने व अन्य तमाम अपराध को लेकर लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

इस मामले में पुलिस ने पति श्रेयस सिंह, ससुर अनूप कुमार सिंह, सास मंजू सिंह व ननद अनन्या निवासी भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार कैंट वाराणसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत लाइन बाजार थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न में पति समेत परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने