अलीगढ़। सास-बहू के बीच अक्सर नोंकझोंक देखने को मिलती है. इनके बीच होने वाला झगड़ा जग प्रसिद्ध है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं, जब सास-बहू के बीच हो रही नोंकझोंक मारपीट में बदल जाती है.
कई बार बहू अपनी सास पर भारी पड़ती है तो कई बार सास बहू पर. इंटरनेट पर फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो देखने को मिल रहा है. वीडियो अलीगढ़ का बताया जा रहा है. इसमें सास और बहू के बीच किचन में मारपीट हो रही है. आरोप है कि सास आए दिन बहू से मारपीट करती है.
बहू से भिड़ी सास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सास और बहू किचन में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच पहले किसी बात पर नोंकझोंक होती है और फिर देखती ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. सास अपनी बहू का सिर पकड़कर फर्श से लड़ाती नजर आ रही. बचाव में बहू भी पलटवार करती है लेकिन सास पर उसकी एक ना चलती है. मारपीट के बाद सास और भी गुस्से में नजर आ रही है और बहू को कुछ बोलती दिख रही है. इस दौरान एक बच्ची भी मौके पर है जो दोनों का लड़ाई को देख रोती नजर आ रही है.
जमकर हुई मारपीट
आरोप है कि सास को बेटे की चाहत थी लेकिन बहू ने तीन बेटियों को जन्म दिया है. इसी कारण सास आए दिन मारपीट की वारदात को अंजाम देती है. हालांकि, इस मामले में पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत अभी नहीं दी गई है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. यह मामला अलीगढ़ के गांधी वार्ड थाना इलाके के डोरी नगर का है. सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स के रिएक्शन भी इस पर आने शुरू हो गए हैं. साभार इंडिया.कॉम।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/sundertv9/status/1683813801802756096?t=t3pzmq4TvRFuANeIwNrhKg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें