दो बच्चों की मां को ग्रामीणों ने अपने आठ साल छोटे आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई

दो बच्चों की मां को ग्रामीणों ने अपने आठ साल छोटे आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई

साहिबगंज। अजब प्रेम की गजब कहानी वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी, झारखंड के साहिबगंज में यह कहानी देखने को मिली है. यहां एक दो बच्चों की मां अकेले में अपने से आठ साल छोटे आशिक के बांहों में खेल रही थी.

इसी दौरान ग्रामीणों ने देख लिया. फिर क्या था, लोगों ने वहीं पर दोनों को बांध दिया और जमकरन पिटाई की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला साहिबगंज के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक इस महिला का पति रोजी रोटी के लिए परदेश में रहता है और साल में मुश्किल से दो से तीन बार ही घर आता है.

ग्रामीणों के मुताबिक पति के परदेश जाते ही यह विवाहित महिला ने अपने कुंवारे आशिकको जाल में फंसा लिया. वह मौका देखकर रात के वक्त अपने घर में बुलाने लगी. दोनों पूरी पूरी रात एक दूसरे के आलिंगन में रहते और सुबह होने से पहले ही आशिक ग्रामीणों की नजर बचाकर महिला के घर से निकल जाता था. लेकिन इनकी इस मुलाकात की खबर कुछ ही दिनों के अंदर ग्रामीणों को हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया और इनकी निगरानी शुरू कर दी.

इसी बीच युवक गुरुवार की देर रात बाइक पर सवार होकर महिला के घर पहुंच गया. महिला ने पहले ही अपने बच्चों को खिला पिला कर दूसरे कमरे में सुला दिया था. वहीं खुद अपने प्रेमी के साथ रंगरलिया मनाने लगी. आधी रात तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन इसी बीच बच्चे जाग गए और रोने लगे. इससे पड़ोसियों को आभाष हो गया कि घर के अंदर कुछ गड़बड़ है. इसके बाद पड़ोसी महिला के घर आए और दरवाजा खुलवाया तो वहां युवक रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी मंगा कर दोनों को बांध दिया और जमकर पिटाई की.

इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से इस मारपीट का वीडियो बना लिया. यही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आक्रोशित ग्रामीण प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में ग्रामीण महिला और युवक को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक महिला अयोध्या गांव की रहने वाली है. जबकि उसका प्रेमी पड़ोस के गांव वृंदावन का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है. हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने