सेक्सटोर्शन कॉल का शिकार हुआ युवक,लड़की ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लिए 2.10 लाख रुपए

सेक्सटोर्शन कॉल का शिकार हुआ युवक,लड़की ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लिए 2.10 लाख रुपए

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव डीह के एक युवक को अंजान लड़की ने वीडियो काल पर बात करना काफी महंगा पड़ गया। बातचीत के दौरान लड़की ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लड़की ने युवक से अपने किसी खास व्यक्ति के खाते में 2 लाख 10 हजार रुपये ले लिया।

हिम्मत जुटाते हुए भुक्तभोगी ने शनिवार को थाने में पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि गांव के अमित कुमार शर्मा ने पुलिस से शिकायत किया कि 13 जुलाई को एक अंजान लड़की ने वीडियो कॉल कर हमसे बात किया और हमारा अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसके बाद दिल्ली से क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर सौरभ नामक व्यक्ति ने गिरफ्तार करने की बात कहकर हमसे चार बार में दो लाख दस हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिया। इसके बाद भी और पैसे की मांग कर रहा है न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने उसे भरोसा दिया। और कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने