आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में चार इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इससे पूर्व भी 12 जुलाई को चार थाना प्रभारियों पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई थी। जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह तबादले किए गए हैं, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर हो सके।
इन पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तहबरपुर थाने में तैनात राजेश कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक से पवई का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही मेंहनाजपुर थाने का प्रभार देख रहे स्वतंत्र कुमार सिंह को गंभीरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसपी अनुराग आर्य के पीआरओ अनिल कुमार सिंह को मेंहनाजपुर थाने का प्रभारी बनाया है। बरदह थाने के प्रभारी विकास चन्द्र पांडेय को सिधारी थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही स्वाट टीम में तैनात विनय कुमार दूबे बरदह थाने का प्रभारी बनाया गया है जबकि अपराध निरीक्षक के पद पर गंभीरपुर थाने पर तैनात नन्द कुमार तिवारी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया है। सिधारी थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपेश सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। इससे पूर्व महराजगंज, अहिरौला, पवई और निजामाबाद थाने के प्रभारियों पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की जा चुकी है। साभार डीबी।
![]() |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़,अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें