ट्यूशन टीचर को दो बच्चों की मां से हुआ प्यार,टीचर महिला और बच्चों को लेकर फरार

ट्यूशन टीचर को दो बच्चों की मां से हुआ प्यार,टीचर महिला और बच्चों को लेकर फरार

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में एक ट्यूशन टीचर को दो बच्चों की मां से प्यार हो गया. जिसके बाद टीचर महिला और उसके बच्चों को लेकर फरार हो गया. महिला का पति अब पत्नी और बच्चों को पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है.

दरअसल दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मुहल्ला में भाड़े के मकान में पत्नी और बच्चों को रखता था. अजीत कुमार एक निजी कंपनी में काम करता था और ज्यादातर पटना में रहता था.

अजीत कुमार पत्नी और बच्चों को लेकर यह सोचकर शहर आया था कि बच्चे यहां रहेंगे उनकी पढ़ाई लिखाई अच्छी हो जाएगी. ये सोचकर ही उसने दरभंगा में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ट्यूशन टीचर भी रखा था.

ये टीचर बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ अजीत की पत्नी को प्रेम का भी पाठ पढ़ाने लगा और एक दिन उसे लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं वह अजीत के दोनों बच्चों को भी साथ ले गया. अब अजीत थाने पहुंचकर पुलिस से बच्चों और पत्नी को खोजने की गुहार लगा रहा है. वह थाने में पत्नी और बच्चों की फोटो लेकर चक्कर काट रहा है.

पत्नी बच्चों के साथ नगदी और गहने भी ले गया

बिहारके मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट के रहने वाले अजीत कुमार की 2010 में दरभंगा जिला के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की बेटी गोल्डी से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए. बच्चे जब पढ़ने लायक हो गए तो अजीत ने दरभंगा में किराए का घर लेकर वहां पत्नी और बच्चों को रखा था. घटना के बारे में अजीत कुमार ने बताया कि 18 मई को उसकी सास ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी गोल्डी अपने बच्चों के साथ कहीं घर से चली गई है. इसके बाद वह घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी घर में रखे नगद 25 हजार रुपए और सोने के गहने लेकर फरार हो गई. 

बुआ का बेटा था ट्यूशन टीचर

अजीत कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी जाले के रहने वाले रवि कुमार और प्रत्यूष प्रसार के साथ भागी है. प्रत्यूष प्रसार पुपरी चंदौली गांव का रहने वाला है. जिस लड़के के साथ उसकी पत्नी भागी है वह उसके बुआ का लड़का है. वह घर में ट्यूशन पढ़ाने आता था इस दौरान ही उससे उसका संबंध बना था. जब वो दोनों घर से भागे तब उसे इस बात की जानकारी हमें हुई. अजीत ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वह लगातार वरीय अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने