जौनपुर। (सरपतहां) कैंसर पीड़िता की शासन से आर्थिक सहायता को लंबित फाइल पर रिपोर्ट के बदले स्वजन से अभद्रता की गई। इसके साथ ही रिश्वत के लिए घर बुलाने का मामला संज्ञान में आते ही आरोपी लेखपाल को एसडीएम शाहगंज ने निलंबित कर दिया।
पीड़िता के परिजन व लेखपाल के बीच हुई बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।
इलाज के लिए विधायक से लिखवाया था सिफारिशी पत्र
डीह अशरफाबाद निवासी स्वर्गीय राज बहादुर की कैंसर पीड़िता सुशीला का इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में चल रहा है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से पीड़िता ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज को आर्थिक सहायता के लिए विधायक शाहगंज रमेश सिंह से सिफारिशी पत्र लिखवाया।
सोशल मीडिया पर बातचीत वायरल, लेखपाल पर गिरी गाज
आरोप है कि पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले पीड़िता के पुत्र से लेखपाल महेंद्र सिंह ने फोन पर न सिर्फ अभद्र भाषा में बात की, बल्कि उसे अकेले में मिलने को कहा। पीड़िता के पुत्र ने इसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लेखपाल व पीड़िता के पुत्र के बीच मोबाइल पर हुई बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी लेखपाल के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें