मां की पैर का इलाज कराने आई लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार

मां की पैर का इलाज कराने आई लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। मां की पैर का इलाज कराने आई लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

01. पूर्व की घटना/इतिहास– जनपद रांची प्रान्त झारखण्ड की रहने वाली एक पीड़िता द्वारा दिनांक 1.7.23 को एक प्रा0 पत्र दिया गया कि पीड़िता की मां का पैर टुट गया था जिसका इलाज ट्रामा सेंटर सदर अस्पताल में चल रहा था। पीड़िता अपनी मां कि देख भाल करती थी। पीड़िता के मां के बगल के बेड पर जैदखान बेड नं. 5 पर भर्ती था जिसकी देख रेख ताहिर s/o बदरेआलम नि0 सांहपुर नेवादा थाना जीयनपुर करता था। दि0 30.06.23 को रात्रि करिब 03.00 बजे पीड़िता की माँ के बेड के नीचे से आकर पीड़िता का मुँह दबाकर सलवार खोलकर गलत काम करने कि कोशिश किया पीड़िता चिल्लायी तो सभी लोग जग गये और उसको पकडने कि कोशिश कि लेकिन वह वहां से भाग गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 358/23 धारा 376 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा सम्पादित की जा रही थी। जिसमें अभियुक्त ताहिर वांछित चल रहा था।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
उ0नि0 संजय तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 ताहिर  पुत्र बदरे आलम नि0 साहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर हाफिजपुर चौराहे से दिनांक 7.7.23 को समय 12.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मो0 ताहिर  पुत्र बदरे आलम नि0 साहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष
पंजीकृत  अभियोग- मु0अ0सं0 358/23 धारा 376 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली आजमगढ़  
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने