भागलपुर । ज़िले से प्रेम प्रसंग और विवाह का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवती सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो देख उस पर दिल हार बैठी।
युवक औक युवती में दोस्ती हुई और फिर प्रेम परवान चढ़ा। प्रेमी जोड़ा शादी रचाना चाहता था लेकिन लड़की के घर वाले अंतरजातीय होने की वजह शादी के लिए राज़ी नहीं थे। आईए विस्तार से जानते हैं पूरा माजरा क्या है?
सोनम शर्मा बोकारो (झारखंड) की निवासी है, उसे भागलपुर (बिहार) निवासी बादल कुमार की प्यार हो गया। नूरपुर (नाथनगर, भागलपुर) के रहने वाला बादल स्नैक कैचर है। वह सांप पकड़ने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर डाला करता था। सोनम वीडियो देख कर ही उसे पसंद करने लगी।
सोनम शर्मा ने घर वालों को अपने प्रेम की बात बताते हुए शादी करवाने की ख्वाहिश का इज़हार किया। घर वाले शादी के लिए राज़ी नहीं हुए। सोशल मीडिया के ज़रिए ही सोनम शर्मा और बादल कुमार की नज़दीकियां बढ़ीं और फिर प्रेमी जोड़े ने शादी करने की ठानी।
घर वालों ने मना करने के बाद सोनम के बोकारो (घर) से भागकर नाथनगर (भागलपुर) पहुंच गई। बुधवार को उसने बादल के साथ काली मंदिर में शादी रचा ली। बदाल के परिवार वाले शादी से काफी खुश हैं। सोनम के परिजन उसे लेने आए लेकिन वह वापस जाने को तैयार नहीं हुई।
प्रेम विवाह मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां सोनम ने बादल के साथ ही ज़िंदगी गुज़ारने की कसम खाई। वहीं बादल ने कहा कि फ़ेसबुक के काफी दिनों से दोनो के बीच बात होती थी, अचानक से सोनम ने शादी का प्रस्ताव रखा, तो मैं भी राज़ी हो गया।
सोनम अपने घर परिवार को छोड़कर मेरे पास आई है, तो यह मेरा फ़र्ज़ है कि मै उसका पूरा ख्याल रखूं। बादल ने कहा कि वह कभी भी सोनम का साथ नहीं छोड़ेगा। अंतरजातीय विवाह होने की वजह से पहले सोनम की मां इंदु देवी नारज़ा थीं, बाद में वह भी राज़ी हो गई और बेटी-दामाद को शुभकामनाएं भी दीं। साभार वन इंडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें