असलहा सटाकर लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए

असलहा सटाकर लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए

जौनपुर। नेवढ़िया क्षेत्र के खोराबीर तालाब के पास 10 जुलाई को दुकानदार को असलहा सटाकर लूट के मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया। मंगलवार को सितमसराय के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

इसमें तीन बदमाश पकड़े गए तो तीन फरार हो गए। इस दौरान लूटा गया कैमरा, तमंचा व चोरी की बाइक को पुलिस ने बरामद किया।
थाना क्षेत्र के खोराबीर तालाब के पास 10 जुलाई को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेउर गांव निवासी दुकानदार अनिल कुमार मौर्य से दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने असलहा सटाकर लूट को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। वही मंगलवार भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार छह बदमाश मड़ियाहूं से इटाए बाजार की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर नेवढ़िया थानाध्यक्ष सितमसराय मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों का इंतजार कर रहे थे। कुछ समय बाद दो बाइक से आए बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश घबराकर गिर गए, जबकि दूसरी बाइक पर तीन बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरे बदमाशों में से बीच में बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जो हवा में निकल गई। वही पुलिस ने बचते बचाते घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मनीष कुमार राजभर निवासी जेठूपुर (चोरारी) मड़ियाहूं, अखिलेश उर्फ बंटी गौतम निवासी गोपालापुर मड़ियाहूं, आदित्य गौतम निवासी गोपालापुर मड़ियाहूं बताया। उन्होंने फरार बदमाशों का नाम विकास पटेल निवासी खेताब चढ़ई मड़ियाहूं, आनंद राजभर व सागर राजभर निवासी जेठूपुर मड़ियाहूं बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को चालान न्यायालय भेजकर तीन वांछितों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने