ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गाजीपुर। नंदगंज आंकुशपुर रेलवे स्टेशन बीच आंकुशपुर गांव के पास सोमवार की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से राजेश यादव नामक युवक की मौत हो गयी। परिजन के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के आंकुशपुर गांव के पास लहुरी काशी ढाबा के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिली। उसकी शिनाख्त थाना क्षेत्र के मुड़वल लटवा गांव निवासी राजेश कुमार यादव (30) पुत्र प्रभुनाथ यादव के रुप में हुई। मृतक के परिजनों के अनुसार राजेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह घर से सोमवार की शाम घर से बाहर निकला था। कुछ समय बाद खोजबीन की गयी लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार को सुबह व्हाट्सअप से जानकारी होने पर थाना में आकर उसकी लाश की शिनाख्त की गयी। मृतक राजेश तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी तीन साल से मायके में है। पत्नी के नहीं आने से वह परेशान रहता था। उसकी तीन साल की एक बच्ची है। माता जोखनी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि विधिक कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने