बदमाशों ने कोचिंग से लौटते समय लड़की का किया अपहरण, मांगा 10 लाख की फिरौती,IIT में हुआ था चयन

बदमाशों ने कोचिंग से लौटते समय लड़की का किया अपहरण, मांगा 10 लाख की फिरौती,IIT में हुआ था चयन

कानपुर। बेटी का आईआईटी रुड़की के लिए चयन हुआ था. इससे पूरा परिवार बहुत खुश था, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. बदमाशों ने कोचिंग से लौटते समय बेटी का अपहरण कर लिया और उसकी फोटो भेज कर परिवार से 10 लाख की फिरौती मांगी है.

मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक बर्रा-विश्वबैक इलाके में रहने वाले परिवार ने बेटी के अपहरण की सूचना दी है. बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार की शाम को कोचिंग गई थी. कोचिंग से निकलने के बाद परिवार ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. फिर देर रात बेटी के वाट़सऐप नंबर से उसकी फोटो आई और बताया गया कि उसका अपहरण हो गया है. इसी के साथ अपहर्ताओं ने उसे छुड़ाने के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी है.

परिवार ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी दक्षिण व एडीसीपी के साथ ही कई थानों की पुलिस पहुंची. डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि लड़की को बरामद करने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. उधर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

चोरी के माल में देते हैं भगवान का हिस्सा, बराबर बांटते हैं पाप और पुण्य

पुलिस के मुताबिक कोचिंग से लेकर लड़की के घर के बीच सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसी के साथ लड़की के सोशल मीडिया एकाउंट को भी देखा जा रहा है. इसमें लड़की के साथ एक संदिग्ध युवक की तस्वीर मिली है. पुलिस के मुताबिक युवती के गायब होने के साथ ही यह युवक भी गायब है. पुलिस ने युवक के परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने