जौनपुर। दहेज में में कार नहीं देने पर एक युवक द्वारा अपनी पत्नी को चौराहे पर छोड़े जाने का आरोप है। विवाहिता के पिता ने यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया और मुकदमा दर्ज कराया। तलाक देने की धमकी देने का भी आरोप है।
नगर के मेंहदीतला निवासी एकलाख अहमद ने शनिवार को तहरीर देकर बताया कि पुत्री की शादी 2022 में मोहल्ला सयदबाड़ा कोतवाली गाजीपुर निवासी जीशान के साथ किया था। अच्छी खासी महर की रकम देकर विदाई किया था। शादी के दौरान ही मध्यस्थ के माध्यम से जिशान और उसके घर वाले चारपहिया गाड़ी की मांग करने लगे। शादी के कार्यक्रम में आए लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके कार्यक्रम को संपन्न कराया।
लड़की की विदाई हो गई। लड़की जब अपने ससुराल गई तो वहां उसकी सास और देवर आए दिन दहेज में चारपहिया गाड़ी नहीं देने की बात कहते और मारना पीटना शुरू कर दिए। तलाक की धमकी देने लगे। आरोप है कि जिशान ने सारा जेवर छीनकर केराकत चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया।
मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक केराकत जयप्रकाश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें