आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने तमंचा के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह रानी की सराया थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है।
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस लूट के मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन जून को सात लाख 46 हजार 430 रुपये का बैग लूट कर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बतााया कि लूट में वाछिंत 25 हजार रुपये का इनामी अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव निवासी कपारगढ़ को जमीन कपारगढ़ तिराहा से पकड़ा गया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें