जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक युवक सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटनाएं मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के समाधगंज बाजार के निकट, बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पत्तुपुर गांव, बटाऊबीर चौराहा और बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा बाजार के पास हुईं।
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल
सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के निकट शुक्रवार की शाम को ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मछलीशहर नगर के उमराना मोहल्ला निवासी सूर्यकांत त्रिपाठी (45) पुत्र स्व. शेषमणि अपनी बाइक से जौनपुर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने पड़ोसी की बीमार बहन को देखने गए थे। नगर के मंगल बाजार निवासी अकरम (25) उनके साथ थे। घर लौटते समय दोनों समाधगंज बाजार के आगे पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस घटना में सूर्यकांत का हेलमेट चकनाचूर हो गया और सिर में गंभीर चोट लगी। घायलों को मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सूर्यकांत को मृत घोषित कर दिया। उनकी दो संतान है।
अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत
कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के पास फोरलेन पर शनिवार की सुबह कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। लखनऊ से एक मैजिक पर सात मजदूर बलिया काम करने के लिए जा रहे थे। फत्तूपुर गांव के पास एक ढाबे पर लोग चाय पी रहे थे कि एक मजदूर लवकुश (40) पुत्र बसंत लाल माली निवासी ग्राम मानपुर संगत थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर शौच के लिए फोरलेन पार कर रहा था। उसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से तेज रफ्तार से जौनपुर की ओर जा रही कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि विलियम टिर्की हरिहरपुर जमतोली रांची निवासी मजदूर थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में मजदूरी करता था। लखौवा बाजार में शनिवार सुबह सड़क पर मृत देखा गया। अज्ञात युवक की पहचान दो-तीन घंटे बाद हो सकी।
स्कूटी पर बैठकर पी रहे थे पानी, ट्रक से कुचलकर मौत
कोतवाली क्षेत्र के बटाऊबीर चौराहे पर शुक्रवार की रात को एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी पर बैठ कर पानी पी रहा युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रामीपुर निवासी ब्रजेश मिश्रा (48) जौनपुर में एक कंपनी काम करते थे। वह जौनपुर से स्कूटी से घर आ रहे थे। बटाऊबीर चौक पर सड़क के किनारे बाईं तरफ स्कूटी पर बैठकर पानी पी रहे थे। इसी बीच खुटहन की तरफ से बदलापुर की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक एक पिकअप में टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल ब्रजेश को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से पत्नी संगीता मिश्रा, पुत्र नितिन तथा पुत्री मुस्कान व खुशी का का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें