11वीं के छात्र को पुलिस ने कोतवाली परिसर में बेरहमी से पीटा,हालत बिगड़ने पर उसे परिजनो को सौंपा

11वीं के छात्र को पुलिस ने कोतवाली परिसर में बेरहमी से पीटा,हालत बिगड़ने पर उसे परिजनो को सौंपा

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव निवासी 11वीं के छात्र को मंगलवार सुबह कोतवाली परिसर में पुलिस ने बेरहमी से पीटा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसका सिर दीवार से भी लड़ाया।

हालत बिगड़ने पर पुलिस नें उसे परिजनो को सौंप दिया। परिजनों ने बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाकर हंगामा किया। छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ददरा गांव निवासी लोकेश्वर सरोज का पुत्र सौरव सरोज विवेकानंद इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। तीन दिन पहले उसकी छात्रों से मारपीट हुई थी। किसी ने पुलिस से सौरव सरोज की शिकायत की थी। आरोप है कि मंगलवार सुबह पुलिस उसे उठाकर कोतवाली लाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस के बुलाने पर पिता लोकेश्वर सरोज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर से और लोगों को बुलाया और पुलिस पर बेटे को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया। छात्र के परिजनों ने कोतवाली परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह समझाने पर वे मानें और छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे। पिता लोकेश्वर सरोज ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेकर पुलिस ने दूसरे पक्ष के कहने पर उनके बेटे को बेरहमी से पीटा। उसकी पहले से ही दवा चल रही थी। इस संबंध में एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। मामले में जो भी सिपाही दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने