जौनपुर । जिले के सरायबीका बाजार में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस रविवार को मुकदमा दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पंवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका बाजार में कोचिंग सेंटर है। आरोप है कि कोचिंग के शिक्षक ने कोचिंग में पढ़ रही एक 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की।
किशोरी के मुताबिक, शिक्षक पांच दिन से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। वह डर के कारण किसी को बता नहीं रही थी। लेकिन अध्यापक ने जब अपनी हरकत बंद नहीं की तो घटना की जानकारी अपनी मां और घर वालों को दी। जानकारी होने पर परिजन कोचिंग संस्थान में पहुंचकर अध्यापक के बारे में पूछताछ करने लगे।
किशोरी के परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर दबिश दी गई लेकिन वह मौके से फरार हो गया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें