दूध निकालने के बाद गाय,भैंस को छोड़ने वालों की खैर नहीं,15 सौ प्रतिदिन के हिसाब से होगी वसूली

दूध निकालने के बाद गाय,भैंस को छोड़ने वालों की खैर नहीं,15 सौ प्रतिदिन के हिसाब से होगी वसूली

जौनपुर। जिले में अब दूध निकालने के बाद गाय, भैंस को छोड़ने वालों की खैर नहीं है। दुधारु या छुट्टा साड़, बछड़ा या किसी तरह का जानवर छोड़ने वाले से प्रतिदिन के हिसाब से 15 सौ रुपया बतौर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

यह बातें जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंगलवार की शाम गौराबादशाहपुर में वृहद गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करने के बाद कही। डीएम ने पहले कृषि भवन परिसर के गोशाला व फिर गौराबादशाहपुर की गोशाला को चेक किया। शहर के गोशाला के निरीक्षण के समय गौशाला में लगाए गए पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एल.आर. सिंह मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। नियमित रूप से रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उपनिदेशक कृषि परिसर में बनी गौशाला का निरीक्षण किया। बताया गया कि गौशाला में कुल 462 गोवंश संरक्षित किए गए हैं और गोवंशो के देखभाल के लिए 16 केयर टेकर लगाए गए हैं।

भूसे की उपलब्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में डीएम ने जानकारी ली और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. परमहंस राय को निर्देशित किया कि गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से चारागाह की जमीन को चिन्हित करते हुए हरे चारे की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बीमार पशुओं का नियमित रूप से इलाज किया जाए, इलाज के अभाव में किसी भी गोवंश की मृत्यु न होने पाए।इस अवसर पर एल.ई.ओ. सुनील सिंह, संजय कुमार तिवारी, तौफीक अहमद, अरविंद श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव मौजूद रहे।

पशु छोड़ने वालों से 15 सौ प्रतिदिन के हिसाब से होगी वसूली

हिसं गौराबादशाहपुर के अनुसार डीएम अनुज कुमार झा ने मंगलवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में वृहद गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पशु छोड़ता है तो उससे 15 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जायेगा। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त भूसा व चोकर और जलभराव को रोकने के लिए डीएम ने ईओ डा. अनुपम सिंह को व्यवस्था करने का निर्देश दिया। हरा चारा के लिए दो दिन के अंदर जमीन चिन्हित करने का निर्देश लेखपाल को दिया। धर्मापुर के पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद सिंह को पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने का भी निर्देश दिया। इस दौरान धर्मापुर के बीडीओ काशीनाथ, ज्वाइंट बीडीओ सुभाषचंद्र, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर अन्य रहे।

हिंस केराकत के अनुसार एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने सरौनी पूरब पट्टी गांव के गौशाले का निरीक्षण की। एसडीएम ने सचिव जैस कुमार यादव व केयर टेकर संध्या सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि समय- समय पर सभी गौवंशो के स्वास्थ्य की जांच पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से करवाते रहे। साभार एचटी।

डीएम जौनपुर,  अनुज कुमार झा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने