गाजीपुर । जिले की कासिमाबाद कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक और आरक्षी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दोनों को निलंबित किया है।
जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी और आरक्षी राजेंद्र पांडे द्वारा महाहर धाम स्थित बालकृष्ण साड़ी सेंटर की दुकान पर बैठे हुए व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि मरदह थाना क्षेत्र के उच्चौर गांव निवासी लव कुश प्रजापति ने आरोप लगाया था कि सराय मुबारकपुर में जमीन लेने का प्रकरण था, जिसमें पीड़ित के द्वारा 75 हजार रुपए वापस दिलाने के मामले को सुलझाने के लिए उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी और आरक्षी राजेंद्र पाण्डेय द्वारा साड़ी की दुकान पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा था।
जमकर वायरल हुए थे वीडियो
आपको बताते चलें कि बीते महीने कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के अभिसहन गांव निवासी पीड़िता पूनम देवी द्वारा उक्त उपनिरीक्षक के खिलाफ जमीन संबंधी मामले को निपटने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। उप निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। अब पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। साभार डीबी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/presspradeep77/status/1696416973989568889?t=iSQVU4B9o3jFa05zSfjZpA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें