29 अगस्त से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज बसों में कर सकेंगी निःशुल्क सफर

29 अगस्त से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज बसों में कर सकेंगी निःशुल्क सफर

जौनपुर। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए परिहवन निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 29 अगस्त की रात को 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक यानी 48 घंटे महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी।

वहीं जिस मार्ग पर अधिक सवारी निकलेंगी वहां अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जाएगा। कुछ बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
जौनपुर डिपो में परिवहन निगम की कुल 62 बसें हैं, जबकि अनुबंधित 14 बसें हैं। कुल 76 बसें प्रतिदिन विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाती हैं। रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर रोडवेज की सभी बसों में महिला यात्रियों को 48 घंटे मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। डिपो के अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्री 29 अगस्त को रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें मुफ्त सफर कर सकेंगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने