16 की दुल्हन और 52 का दूल्हा,लड़की को नहीं पसंद है दूल्हा फिर भी हुई शादी

16 की दुल्हन और 52 का दूल्हा,लड़की को नहीं पसंद है दूल्हा फिर भी हुई शादी

भागलपुर। एक तरफ जहां बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं और अरबों रुपए इस पर खर्च हो रहे हैं लेकिन इसका नतीजा जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं. इसका जीता जागता नमूना आपको हर जिले के हर गांव में देखने को मिलेगा. ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर में प्रकाश में आया है जहां लोन चुकाने के लिए बेटी की शादी अधेड़ से कर दी गई. नाबालिग अब बोल रही है कि मुझे पढ़ना है, मुझे इंसाफ दिलाओ वरना मैं अपनी जान दे दूंगी.

16 वर्षीय नाबालिग युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें साफ तौर पर वह कह रही है कि जबरन मेरे पिता ने लोन चुकाने के लिए मेरी शादी की है. मेरी उम्र 16 वर्ष हो रही है और मेरे पति की 52 वर्ष. मैं जहां एक तरफ शादी भी नहीं करना चाहती थी वहीं दूसरी ओर इस तरह उम्र का फर्क और प्रताड़ना गाली गलौज मेरे से सहन नहीं होगा. अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहती. बेटी का आरोप है कि सगे पिता ने ही पैसे की लालच में अपने नाबालिग बेटी की शादी करा दी. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने