पीसीएस-जे 2022 का रिजल्ट घोषित,जौनपुर जैसे छोटे शहरों का जलवा, टॉप 20 में 15 लड़कियां,निशी बनीं टॉपर

पीसीएस-जे 2022 का रिजल्ट घोषित,जौनपुर जैसे छोटे शहरों का जलवा, टॉप 20 में 15 लड़कियां,निशी बनीं टॉपर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के 48 घंटे के भीतर जारी कर दिया है. यूपीपीएससी पीसीएस-जे 2022 में 55 फीसदी सेलेक्शन महिलाओं का हुआ है.

पीसीएस-जे में कुल 302 सेलेक्टेड कैंडिडेट्स तें से 165 महिलाएं हैं. पीसीएस-जे में टॉप 20 में 15 महिलाएं हैं. इस बार के पीसीएस-जे में कासगंज और जौनपुर जैसे छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने झंडे गाड़ दिए हैं.

फाइल फोटो

कानपुर की निशी बनीं टॉपर

पीसीएस-जे 2022 की टॉपर निशी गुप्ता कानपुर की रहने वाली हैं. वहीं सेकेंड टॉपर शिशिर यादव प्रयागराज के रहने वाले हैं. इसके अलावा पीसीएस-जे में तीसरा स्थान हासिल करने वाली रश्मि सिंह कासगंज जिले की रहने वाली हैं. इसी तरह जौनपुर के बदलापुर के रहने वाले स्नेहिल कुंवर सिंह ने पीसीएस-जे में चौथा स्थान हासिल करके नाम रोशन किया है. इसके अलावा पांचवां स्थान हासिल करने वाली जाह्नवी वर्मा सुल्तानपुर की हैं. जबकि लखनऊ की रहने वाली हर्षिता सिंह ने छठवां, हाजीउक हुसैन अंसारी ने सातवीं रैंक हासिल करके आजमगढ़ का नाम रोशन किया है तो अलीगढ़ की रवीना ने आठवीं और लखीमपुर खीरी की शिवाली मिश्रा ने नौवीं रैंक हासिल की है. टॉप 10 की लिस्ट में दसवीं रैंक बरेली के मोहम्मद यूनुस ने हासिल की है.

पीसीएस-जे इंटरव्यू में 959 कैंडिडेट हुए थे शामिल

पीसीएस-जे 2022 के लिए इंटरव्यू 16 अगस्त से 28 अगस्त तक हुआ था. जिसमें कुल 959 कैंडिडेट शामिल हुए थे. इसके जरिए कुल 303 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी. पीसीएस जे भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी. इसके प्रीलिम्स में कुल में 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद मेन्स का आयोजन 22 मई से 25 मई के बीच प्रयागराज व लखनऊ में किया गया था. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने