जौनपुर। डेंगू की जांच कराने और उसकी रिपोर्ट के लिए अब जिले के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्पताल में एलाइजा रीडर मशीन स्टाल हो गई है। डेंगू की जांच को फाइनल करने के लिए 400 किट भी उपलब्ध हो गई है।
किट मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है। अस्पताल प्रशासन की माने तो अब सैंपल देने के एक बाद यानी 24 घंटे में डेंगू की रिपोर्ट मिल जाएगी।
जिला अस्पताल में डेंगू की जांच शुरू होने से मरीजों को ही नहीं इलाज कर रहे चिकित्सकों को भी राहत मिलेगी। पिछले साल डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एलाइजा रीडर मशीन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन को भी पत्र लिखा था। शासन ने करीब साल भर पहले एलाइजा रीडर मशीन उपलब्ध करा दिया था। अस्पताल प्रशासन ने एक पखवारे पहले उसे स्टाल करने की कवायद शुरू कर दी थी। एलाइजा रीडर मशीन लग जाने से अब डेंगू संक्रमित मरीजों की पहचान करना आसान होगा। बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कर यह पता लगा पाना संभव होगा की मरीज को सामान्य बुखार है या डेंगू का संक्रमण है। जांच के बाद एक दिन बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इससे मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने में काफी सुविधा मिलेगी।
हर रोज हो रही 10 से 15 लोगों की जांच
जौनपुर। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आनै वाले ऐसे जो बुखार से पीड़ित हैं, उनकी जांच कराई जा रहीहै। हर दिन 10 से 15 मरीजों की जांच हो रही है। जांच के अगले दिन रिपोर्ट भी उन्हें उपलब्ध करा दी जा रही है। सैंपल लेकर उसे जांच के लिए बीएचयू भेजा जाता था। बीएचयू से रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग जाता था, लेकिन अब 24 घंटे में ही रिपोर्ट तैयार कर मरीज को उपलब्ध करा दी जा रही है।
जिला अस्पताल में डेंगू की जांच शुरू हो गई है। हर दिन 10 से 15 लोगों की जांच की जा रही है। जांच के लिए 400 किट सीएमओ कार्यालय से उपलब्ध कराई गई है। लैब सहायक का कहना है कि सैंपल लेने के एक दिन बाद मरीज को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। -डा. केके राय, सीएमएस जिला अस्पताल जौनपुर। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें