आजमगढ़। चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या के मामला एक बार फिर खुलेगा। कोर्ट 29 अगस्त को फिर से सुनवाई करेगा। स्कूलों की एकजुटता और यूपी में एक दिन की बंदी के बाद दस दिन में चार जांच अधिकारी बदलकर पुलिस ने आनन-फानन में नौ अगस्त को मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।
इस आधार पर कोर्ट ने स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई का आदेश दिया था।
श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने चिल्ड्रेन स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई के विरुद्ध जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दाखिल की है। जिला जज संजीव शुक्ला ने इसे स्वीकार कर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने इसे कोर्ट नंबर तीन में ट्रांसफर करते हुए मामले में सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख निर्धारित की है।
चिल्ड्रेन स्कूल में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी ने 31 जुलाई को विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने प्रिंसिपल सोनम मिश्रा व क्लास टीचर अभिषेक राय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। इस बीच, दस दिन में मामले में चार जांच अधिकारी बदल दिए गए। आईजी ने आठ अगस्त को जिले के इस मामले की जांच मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा को सौप दी।
जांच अधिकारी धनंजय मिश्रा ने आनन-फानन में फाइनल रिपोर्ट लगाई कि गवाहों के बयान पर चिल्ड्रेन स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय के विरुद्ध कोई मामला ही नहीं बनता है। उन्होंने नौ अगस्त को आईपीसी की धारा 169 के तहत अपनी फाइनल रिपोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल कर दी। सीजेएम यशवंत कुमार सरोज ने उनकी फाइनल रिपोर्ट के आधार पर श्रेया तिवारी हत्याकांड में आरोपी चिल्ड्रेन स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा व क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई का आदेश दिया।
इधर, श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट से चिल्ड्रेन स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक रायके रिहाई के आदेश के विरुद्ध जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दाखिल की। उन्होंने इसे स्वीकार करके सुनवाई के लिए 29 अगस्त तारीख निर्धारित की है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें