प्रो. वंदना सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर की कुलपति नियुक्ति

प्रो. वंदना सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर की कुलपति नियुक्ति

लखनऊ। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर में नए कुलपति की नियुक्ति की है। राज्यपाल ने लखनऊ विवि की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.पूनम टंडन को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का और इलाहाबाद विवि की प्रो. वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर का कुलपति नियुक्ति किया है।

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे के अनुसार इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए होगी। पिछले दिनों गोरखपुर विवि के निवर्तमान कुलपति प्रो. राजेश सिंह के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला था और विरोध-प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कई आरोप भी लगाए थे।

उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्यण प्रो. पूनम टंडन को पं. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति बनाए जाने पर बृहस्पतिवार को विवि के छात्रों में हर्ष का माहौल नजर आया। यहां छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। तो छात्रावासों में छात्रों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए शोशल मीडिया ट्वीट कर किए। वहीं शिक्षकों का उन्हें बधाई देने का ताता लगा रहा। सभी की शुभकामनाओं पर प्रो. टंडन ने कहा कि उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को अपने बच्चों के समान स्नेह दिया और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया। वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों को इसी तरह से स्नेह देते हुए अकादमिक विवि में अकादमिक माहौल स्थापित करेंगी। इस मौके कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने