गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रामबन गांव में 23 जुलाई की रात में गोली मारकर हुई गोविंद चौहान की हत्या में पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार की देर रात चौजा पुल से गिरफ्तार किया।
इनके पास से घटना में असलहा के साथ ही बाइक भी बरामद की गई। रविवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि भुड़कुड़ा अन्तर्गत रामबन गांव में 23 जुलाई की रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे गोविन्द चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह में सूचना मिलने पर मौका मुआयना करने के साथ ही साक्ष्य जुटाए गए थे। मामले में मृतक गोविंद चौहान के पुत्र अरविन्द चौहान की तहरीर पर उसी गांव के हवलदार चौहान समेत दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। प्रथम दृष्ट्या वादी मुकदमा और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने नामजद हवलदार चौहान को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एसपी ने बताया कि वारदात की गहनता से जांच की तो पता चला कि मृतक गोविन्द चौहान जमीन बेचने खरीदने का कार्य करता था। वह जखनियां गांव में एक मकान के विवाद में दो भाईयों महेंद्र चौहान व छोटेलाल चौहान में महेंद्र का पक्ष ले रहा था। साथ ही बाकी भाईयों पर भी महेंद्र के पक्ष में करने के लिए दबाव बना रहा था। इसी को लेकर छोटेलाल चौहान परेशान था। छोटेलाल ने अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और बबलू उर्फ राजेश राम, जो आपराधिक प्रवृत्ति के है और जिन पर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है, के साथ मिलकर गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन तत्थों के सामने आने के बाद छोटेलाल चौहान निवासी जखनिया, मनोज यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम अलीपुर मदरा मंझरिया थाना भुड़कुड़ा और बबलू उर्फ राजेश राम पुत्र स्व. पंचम राम निवासी ग्राम पदुमपुर मैगरराय को मुखबिर की सूचना पर चौजा पुल से गिरफ्तार किया गया। इनका चालान कर जेल भेज दिया गया। साभार एचटी।
![]() |
पकड़े गए हत्यारोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें