जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र शिवपुर नहर मोड़ पर शनिवार की रात को कम्प्यूटर ऑनलाइन सेंटर के दुकानदार को तीन बदमाशों ने हमला कर दिया।शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
जलालपुर क्षेत्र के राजेपुर गांव के मल्लाह बस्ती निवासी अनिल कुमार निषाद (32 वर्ष) पुत्र सियाराम निषाद की कबुलपुर बाजार में ऑनलाइन कम्प्यूटर की दुकान है।जिसमे सभी ऑनलाइन काम होता है।अनिल रात को दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था।उक्त नहर के मोड़ के पास बाइक सवार तीन लोग खड़े थे।उन लोगो ने अनिल की बाइक को रुकवाया।उसके बाद एक युवक ने अनिल के ऊपर डण्डे से हमला कर दिया।डंडा अनिल के हाथ पर लगा।वह बाइक छोड़ कर वह शोर मचाते हुए खेत में भागा।वे दबंग उसे दौड़ाने लगे।तभी गांव के लोग शोर मचाते हुए बदमाशों को ललकारने लगे।लोगो की आवाज सुनकर वह सब बाइक लेकर भाग निकले।अनिल ने मौके पर से ही पुलिस को सूचना दिया।पुलिस थोड़ी देर में आ गयी।पुलिस लिखापढ़ी के बाद लौट गई।अनिल ने सुबह थाने में जाकर गांव के एक ज्ञात तथा दो अज्ञात के ऊपर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।थानाप्रभारी रामसरिख गौतम ने कहा मामले में आरोपियों पर कारवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें