जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब मिले 4 डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब मिले 4 डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को लालगंज स्थित सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान चार डॉक्टर गायब मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही अस्पताल में तकनीकी खामी के चलते ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला। डीएम ने जल्द उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर में बने सौ सैय्या अस्पताल में तैनात सर्जन डा. रामआशीष सिंह यादव, डा. शिवकुमार यादव, डा. अख्तर हुसैन व डेंटल हाईजिनिस्ट मोहम्मद इस्माइल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वहीं डा. शालिनी राय व डा. संतोष तिवारी मेडिकल लीव पर थे। दो डॉक्टरों ने सौ सैय्या अस्पताल में अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की। चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर ये लोग ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने एंटी रैबीज इंजेक्शन के स्टॉक और मरीजों के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लाट बंद पड़ा था। डीएम के पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत आई है। इस पर डीएम ने जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचकर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। संचालक ने बताया कि अधिकतर दवाएं उपलब्ध हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीपीएम अनीता चौरिया व अखंड कुमार राय से आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी ली। डीएम ने लालगंज स्थित 132 केबी विद्युत उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां तैनात एसडीओ अंबर यादव व जेई सुबोध कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपकेंद्र में ट्रांसमिशन व वितरण की जांच की। जेई बृजेश कुमार, एसएसओ अमित कुमार सोनकर और रामनयन ने ट्रांसमिशन के बारे में जानकारी दी। साभार एचटी।

अस्पताल के मेडिकल स्टोर में जांच करते डीएम

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने