राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने खाद की 67 दुकानों का किया निरीक्षण,सात को चेतावनी एक दुकान का लाइसेंस निलंबित

राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने खाद की 67 दुकानों का किया निरीक्षण,सात को चेतावनी एक दुकान का लाइसेंस निलंबित

जौनपुर। राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम शुक्रवार को तहसीलवार उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर जांच की। इस दौरान कुल 67 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 23 नमूने लिए गए।

सात को चेतावनी जारी की गई। एक दुकान पर जोत से अधिक यूरिया की बिक्री किसान को किए जाने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
तहसील सदर में जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, तहसील मछलीशहर में अपर जिला कृषि अधिकारी रवींद्र कुमार, तहसील केराकत में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी स्वाती पाहूजा, तहसील मड़ियाहूं में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, तहसील बदलापुर में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की जांच की। दुकानों पर स्टॉक एवं बिक्री का निरीक्षण किया गया। बिक्री रसीद के माध्यम से बिक्री की जांच की गई। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 67 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। 23 नमूने लिए गए एवं सात को चेतावनी जारी की गई। किसान सेवा केंद्र ताखा पश्चिम शाहगंज के प्रतिष्ठान पर जोत से अधिक यूरिया उर्वरक की बिक्री किसान को किए जाने पर उक्त प्रतिष्ठान के लाइसेंस को निलंबित कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने