हरिद्वार। जिस्मफरोशी का गोरखधंधा हर राज्य और शहरों में पैर पसार चुका है। आलम ये है कि इस तरह के धंधे से जुड़े लोग अपनी करतूतों को अंजाम देने के लिए धार्मिक क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे है।
ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का हैं, जहा पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गोरख धंधे में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से ये लोगों से संपर्क कर सेक्स रैकेट चलाते थे। ये लड़की सप्लाई करने के लिए सोशल मिडिया का इस्तेमाल करते थे।
दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर जिले के राजपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून जाने वाले कुठाल गेट पर चेकिंग के दौरान इस दंपति को पकड़ा। इस दंपति के साथ कार में इनके साथ दो और महिलाएं और भी मौजूद थी। आरोपी दंपत्ति इन महिलाओं को देह व्यापार के लिए मसूरी ले जा रहे थे। बहरहाल दंपती के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार आईबीसी 24.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें