किशोरी से दरिंदगी एवं दुष्कर्म का प्रयास करने वाले 7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लंगड़ाते हुए दिखे 2 आरोपी

किशोरी से दरिंदगी एवं दुष्कर्म का प्रयास करने वाले 7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लंगड़ाते हुए दिखे 2 आरोपी

जौनपुर । अनुसूचित जाति की एक युवती को घर से उठाकर जबरदस्ती खेत में ले जाने और वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश किए जाने के मामले में पुलिस ने नामजद सभी सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पांच आरोपियों को तो बुधवार को ही पकड़ा गया था। दो को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करते हुए सभी का चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे गांव के ही विपक्षियों ने पुत्री को घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसी आधार पर कोटवा के नाला के पास से बुधवार की शाम शाम को नामजद आरोपी विक्की उर्फ विवेक बिंद, आशीष कुमार बिंद, प्रदीप कुमार बिंद उर्फ गोरे, पप्पू बिंद, शेषमणी बिंद, विनोद कुमार बिंद को गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान विक्की उर्फ विवेक तथा आशीष कुमार भागने के चक्कर में नहर में कूद गए, जिससे विक्की उर्फ विवेक के बाएं पैर व आशीष के दायें पैर में चोट आई है। एक फरार आरोपी प्रमोद कुमार बिंद को बृहस्पतिवार की सुबह रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। सीओ अतर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के घर

मछलीशहर। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को पीड़िता के घर पहुंचा। लोगों ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपहरण की धारा बढ़वाने तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा की सुनवाई करवाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में पंकज सोनकर, विनोद सरोज, अली अंसारी, रेखा सिंह आदि लोग शामिल रहे।

भीम आर्मी के सदस्यों ने निकाला जुलूस

मछलीशहर। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को कोतवाली में पहुंचे। कार्यकर्ता गेट पर नारेबाजी करते रहे। उनका एक प्रतिनिधिमंडल थानाध्यक्ष से वार्ता किया। भीम आर्मी वाराणसी मंडल के अध्यक्ष डॉ. एके गौतम इससे पहले पीड़ित परिवार से मिले। उनके साथ में वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार, भीम आर्मी जौनपुर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, आजाद समाज पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष एसपी मानव व भीम आर्मी लीगल सेल के जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर राहुल ने थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की। मामले में एक आरोपी युवक का नाम जोड़ने तथा अपहरण की धारा लगाने की मांग की। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने