पीड़िता के साथ रेप कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

पीड़िता के साथ रेप कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पीड़िता के साथ रेप कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता ने 29 जुलाई 2022 को कप्तानगंज थाने में लिखित तहरीर दी थी कि अभियुक्त दीपक बगेडू और प्रेमचंद कपिल देव ने बहला-फुसलाकर कहीं पीड़िता को कहीं भाग ले गए इसके साथ ही पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस मामले में जब पीड़िता ने विरोध कराया तो आरोपियों ने पेड़ा के साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकर पीड़िता नहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया इस मुकदमे के दौरान पीड़िता के साथ रेप की भी पुष्टि हुई जिसके बाद धाराओं में रेप के साथ-साथ पोस्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़िता की चारों तरफ बदनामी होने लगी जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत करना पुलिस से ही बेहतर समझा और इसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज की गई।

गौरा से किया गया गिरफ्तार

इस मामले की विवेचना में जुटे इंस्पेक्टर विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि घटना में फरार चल रहे बगेडु और प्रेमचंद्र को गौरा के पास से हिरासत में लिया गया है दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने