राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पांच महिलाओं समेत कुल 7 गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पांच महिलाओं समेत कुल 7 गिरफ्तार

भदोही। Sex Racket Burst जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार Arrested किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस की मानव तस्करी रोधी टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक साथ चार ढाबों पर की गई छापेमारी में देह व्यापार Sex Racket में लिप्त 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि छापेमरी के दौरान एक ढाबा संचालक समेत पांच लोग मौके से फरार हो गए. एएसपी ने बताया कि देह व्यापार (Sex Racket) में पड़की गई महिलाओं में एक नेपाल, एक बिहार, एक मिर्ज़ापुर जिले की, जबकि दो भदोही की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वहीं गिरफ्तार किये गए दो पुरुषों में एक ढाबा संचालक और एक ग्राहक भदोही के हैं. भारती ने बताया कि हाइवे पर चलने वाले इन ढाबों में बने कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ बीयर की खाली और भरी बोतलों के साथ 27 हजार रुपये नकद पाए गए. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की एक ढाबा संचालक समेत कुल पांच लोग छापेमारी के दौरान मौके से फरार हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साभार इंडिया.कॉम

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने