बाहरी बाधाओं को ठीक करने के नाम पर ढोंगी बाबा ने महिला का किया यौन शोषण

बाहरी बाधाओं को ठीक करने के नाम पर ढोंगी बाबा ने महिला का किया यौन शोषण

खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा में बाहरी बाधाओं के नाम पर तंत्र क्रियाएं कर लोगों को फंसाने वाला बाबा अब खुद ही पुलिस के चंगुल में फंस गया है। तंत्र मन्त्र और झाड़ फूंक के जरिये आरोपी बाबा ने एक महिला का यौन शोषण किया है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

खंडवा के गुलशननगर क्षेत्र में रहने वाले फिरोज उर्फ बाबा पिता नूर यह दावा करता है कि उसके शरीर में जिन्न आते हैं। जिनका सीधा कनेक्शन ईश्वर से है। इसलिए वह तंत्र-मंत्र से बाहरी बाधाओं से लेकर गंभीर बीमारियां तक को ठीक कर देता है। उसके इस जाल में नर्मदापुरम जिले में रहने वाली 40 वर्षीय एक विवाहित महिला फंस गई। मोघट पुलिस के अनुसार मामला एक साल पहले का है। पीड़िता का पति बीमार रहता था। उसका संपर्क फिरोज बाबा से हो गया। जिसके बाद फिरोज बाबा महिला के घर नर्मदापुरम तक जाकर झाड़-फूंक करता था। पीड़िता ने उसे अपने घर बुलाया। बाबा घर पहुंचा और उसने पहले पीड़िता और उसके परिवार के दिल में भ्रम पैदा कर दिया कि घर में प्रेत का साया है। उसने दावा किया कि वह तांत्रिक क्रियाओं से उसे भगा देगा। बाबा ने पीड़िता के घर चौकी बैठाई। फिर मंत्रों को बुदबुदाते हुए लोभान की धुनी जलाई।

कथित बाबा का महिला से कहता था कि पति की बीमारी को ठीक करने के लिए जो मैं बोलूं करना होगा। जिसके बाद प्रेतों का डर दिखाकर उसने पीड़िता के साथ यौन शोषण भी करना शुरू कर दिया था। इतना सब करने पर भी जब महिला के पति की बीमारी ठीक नहीं हुई तो पीड़िता ने थाने मोघट थाने पहुंचकर बाबा की शिकायत कर दी। महिला के आरोप थे कि तंत्र क्रियाओं के नाम पर आरोपी बाबा ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये भी हड़पे हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर थाने में जीरो पर कायमी कर मामला नर्मदापुरम पुलिस के हवाले कर दिया है।

इधर मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि घटनाक्रम नर्मदापुरम का है, लेकिन पीड़िता जब थाने आई तो उसकी शिकायत पर आरोपी फिरोज बाबा के खिलाफ जीरो पर कायमी कर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। जांच डायरी नर्मदापुरम पुलिस को भेजी जाएगी। आगे की जांच वही करेगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने