खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने गैर मान्यता प्राप्त सात विद्यालयों को नोटिस किया जारी

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने गैर मान्यता प्राप्त सात विद्यालयों को नोटिस किया जारी

जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने क्षेत्र के सात गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर बंद करने के लिए सोमवार को नोटिस (NOTICE) जारी की है। उन्होंने विद्यालयों को चेताया है कि निकटतम परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराए।

कहा कि श्रीमती शोभावती देवी बाल शिक्षण संस्थान बडसरा गोपालापुर, सुमित्रा देवी बाल शिक्षण संस्थान बनगांव, एसएन मेमोरियल जमऊपट्टी, मां राजपत्ती शिक्षण संस्थान बरैया, शिक्षा सदन बालिका सेवा सीमित शिक्षण संस्थान कुशहां, सरस्वती ज्ञान मंदिर कलिजरा बदलापुर, संत रविदास बालिका विद्यालय मुरादपुर कोटिला को नोटिस दी गई है। जारी की गई नोटिस में चेताया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर विद्यालय बंद नहीं किया गया तो जिम्मेदार पर केस दर्ज कराया जाएगा। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने