डीएम ने गो-संरक्षण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार पर दर्ज कराया केस

डीएम ने गो-संरक्षण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार पर दर्ज कराया केस

गाजीपुर। सादात ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पिपनार में काफी लम्बे समय से बन रहे वृहद गो-संरक्षण केन्द्र का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने और ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे के ईट का प्रयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

डीएम के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की तरफ से ठेकेदार मुनीम राम के विरूद्व सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया है।
जिलाधिकारी ने प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर गो-संरक्षण का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोवंश हेतु शेड का निर्माण, नाली खड़ंजा, विद्युत वायरिंग, रंगाई पुताई, भूसा स्टोर, गोवंश के पीने के पानी हेतु टैंक आदि का निर्माण, वृहद्व गो-आश्रय स्थल की सम्पूर्ण भूमि के किनारे-किनारे वायर फैन्सिंग का कार्य, शेडों के बीच मिट्टी भराई/समतलीकरण के कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान सैदपुर के उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सादात के खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। साभार एचटी।

गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करती डीएम

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने