आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में एक छात्र को सड़क पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर का बताया जा रहा। थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय एक छात्र को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
एसपी सिटी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौपी है। इसे बाद कार्रवाई का आश्वासन दिए है।
जिस छात्र को थानाध्यक्ष बीच सड़क पर थप्पड़ मार रहे है उसका नाम शिवांस सिंह बताया जा रहा है। शिवांस ने बताया कि वह अपनी मां के इलाज के लिए सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित मिशन हॉस्पिटल लेकर गया हुआ था। मां को अस्पताल पहुंचाकर वह बाहर अपनी बाइक पर बैठा था। तभी सिधारी थाना की पुलिस वहीं से गुजर रही थी। थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय ने बिना कुछ पूछे गालियां देनी शुरू कर दिया और बाइक से चाभी निकालने लगे। शिवांस ने जब कारण पूछा तो इंस्पेक्टर ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं पुलिस शिवांस को अपने साथ सिधारी थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद एवीबीपी के कई कार्यकर्ता थाने गए। पीड़ित छात्र का गुनाह जानने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नही मिला घंटो बाद शिवांस को छोड़ा गया। शिवांस ने पुलिस अधिकारियों से थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि पीछे से एक वीडियो लिया गया है। कोई पुलिस वाला अभद्रता कर रहा है। मामले की जांच सीओ सिटी गौरव शर्मा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1687870470321037312?t=vAixhzdJ5uyXNIDlPm0yPQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें