सिद्धार्थनगर। सदर तहसील में एक लेखपाल का घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ है। लेखपाल पर आरोप लगाया गया है कि वरासत के एक मामले में उसने दो हजार रुपये लिया है। उप जिलाधिकारी SDM सदर ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को संबंधित क्षेत्र हटाकर भूलेख कार्यालय में संबद्ध कर दिया है और इसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है।
उसका क्षेत्र के एक लेखपाल का बुधवार को घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लेखपाल रुपये लेते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो उस्का क्षेत्र के बकैनिहा गांव का बताया जा रहा है। गांव के विनीत कुमार ने वायरल वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि उनसे लेखपाल ने वरासत के लिए दो हजार रुपये लिए हैं। गांव के चार-पांच अन्य लोगों से भी वह रुपये ले चुके हैं।
शिकायत को उप जिलाधिकारी SDM डाॅ. ललित कुमार मिश्र ने गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, लेखपाल योगेंद्र कुमार को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। अभी आरोप पूरी तरह सिद्ध नहीं हुआ है। नायब तहसीलदार से इसकी जांच VERIFICATION कराई जा रही है। जांच के बाद मामला सत्य साबित हुआ तो कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। साभार जेएनएन।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Shivam28Y1/status/1686793022090997770?t=-aDKC-lCeSazA21XS738xw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें