रिवाॅल्वर रानी का वीडियो वायरल,हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…पर रिल्स बनाती आई नजर,देखे वीडियो

रिवाॅल्वर रानी का वीडियो वायरल,हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…पर रिल्स बनाती आई नजर,देखे वीडियो

आगरा। सोशल मीडिया पर रिवाॅल्वर के साथ एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 'हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…' गाने पर महिला फिल्मी स्टाइल में रिल्स बनाती नजर आ रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो आगरा का बताया जा रहा है.

मंगलवार को वीडियो वायरल हाने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया. पुलिस वीडियो बनाने वाली महिला की तलाश में जुटी है. वायरल वीडियो में महिला हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही है. वीडियो में म्यूजिक बज रहा है…'हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…' महिला ने घर की छत पर खड़े होकर वीडियो बनाए हैं.

बताया जा रहा है कि महिला ने इंस्टाग्राम के लिए रील बनाई है. वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साभार एलआर।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/vinod9live/status/1686548602485948420?t=_n5_4rGm83-bFn5k3h-hiA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने