किशोरी को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशोरी को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने किशोरी को मुंबई ले जाकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 23 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज कराया गया था कि आरोपी शिवल उर्फ माखन जो कि तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा का रहने वाला है कि पीड़िता को शादी का झांसा देकर मुंबई भगा ले गया। आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसी बीच पीड़िता मौका पाकर बंबई से भाग कर आजमगढ़ आ गई और पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इस मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी के विरूद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जाने लगी। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।

जिगनी बाजार से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विशाल चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली की आरोपी शिवल उर्फ माखन जो कि फरार था आजमगढ़ के जिगनी बाजार के निकट है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने